18 July 2020 02:29 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शनिवार फिर बीकानेर के लिए भारी साबित होने लगा है। अभी आधा दिन भी नहीं गुजरा और 27 पॉजिटिव आ चुके हैं, वहीं दो कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है। रथखाना के 55 वर्षीय राधाकिशन व सिटी कोतवाली क्षेत्र की 65 वर्षीय केरूनिशा की मौत हुई है। दोनों ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
RELATED ARTICLES
28 December 2023 08:54 PM