05 June 2022 08:17 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के ऑपरेशन क्लीन ने पहले ही दिन संभाग भर के अपराधियों में भय व्याप्त कर दिया है। संभाग मुख्यालय बीकानेर सहित श्रीगंगानगर, चुरू व हनुमानगढ़ में दिनभर एसपी, एएसपी व डीवाईएसपी मय टीमों ने अपराधियों के ठिकानों पर रेड की। पूरे संभाग के 291 बदमाशों को अलग अलग धाराओं, एक्ट व मुकदमों में गिरफ्तार किया गया।
ऑपरेशन क्लीन के तहत चारों जिलों की पुलिस ने एक ही दिन में अब तक 16 स्थाई वारंटी, 82 गिरफ्तारी वारंटी, टॉप टेन अपराधियों में से 3 अपराधी, 1 भगौड़ा, धारा 110 सीआरपीसी में कुल 44 व्यक्ति,अन्य मुकदमों में वांछित 37 व्यक्ति तथा 151 सीआरपीसी में 111 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रात और कल का दिन अभी बाकी है।
रेंज में आर्म्स एक्ट के तहत कुल 4 प्रकरण दर्ज किए गए। आबकारी एक्ट में 11 व एनडीपीएस एक्ट के तहत 11 प्रकरण दर्ज किए गए। एमवी एक्ट के तहत 47 वाहन भी जब्त किए गए।
चुरू की सांडवा पुलिस ने आठ किलोग्राम अफीम जब्त की। वहीं श्रीगंगानगर की सूरतगढ़ पुलिस ने एक पिस्टल मय दो मैगजीन व 5 कारतूस पकड़ते हुए मुकदमा दर्ज किया। हनुमानगढ़ की संगरिया पुलिस ने एक अवैध पिस्टल, एक 12 बोर की बंदूक मय कारतूस जब्त कर प्रकरण दर्ज किया।
वहीं राजकार्य में लापरवाही/आपराधिक तत्वों से मिलीभगत पाए जाने पर नयाशहर पुलिस के एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल मुकेश 499 व चुरू पुलिस के हैड कांस्टेबल संजय कुमार 36 को निलंबित किया। इनका मुख्यालय हनुमानगढ़ पुलिस लाइन किया गया है।
RELATED ARTICLES
02 December 2023 12:02 AM