03 August 2020 04:50 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रक्षाबंधन के त्योंहार के बीच कोरोना का कहर जारी है। आज आई दो रिपोर्ट में अब तक कुल 53 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, वहीं अभी रात बाकी है। आज आए पॉजिटिव में बीकानेर उपखंड के चारों तरफ से पॉजिटिव आए हैं। आज आए पॉजिटिव में दाऊजी मन्दिर क्षेत्र, गंगाशहर क्षेत्र, एमपी कॉलोनी व चुनगरान में सर्वाधिक मरीज़ हैं। बता दें कि आज तिलक नगर, एमपी कॉलोनी, भार्गव मोहल्ला नियर रामदेव मंदिर, पवनपुरी, बारहगुवाड़, कोठारी अस्पताल के समीप, जोशीवाड़ा, फड़ बाजार, पुराना बस स्टैंड गंगाशहर, सुजानदेसर, चोपड़ा बाड़ी, गोपेश्वर बस्ती, रानी बाज़ार, बागड़ी भवन गोगागेट, मूंधड़ा चौक, मोहता सराय, छबीली घाटी, बिन्नाणी चौक, गोलछा मोहल्ला, नत्थूसर, दाऊजी मन्दिर, कुचीलपुरा, नत्थूसर बास, मोहल्ला व्यापारियान, पंडित धर्मकांटा, ब्रह्मपुरी चौक, चुनगरान, रत्ताणी व्यास चौक व आसाणियां चौक, धोबी धोरा व मुरलीधर क्षेत्र से पॉजिटिव आए हैं।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM