13 June 2025 11:33 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले में एक तथाकथित तांत्रिक द्वारा तीन जनों की हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं चौथा व्यक्ति गंभीर हालत में पीबीएम में भर्ती हैं। मामला खाजूवाला व मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान खाजूवाला निवासी अब्दुल गफ्फार, भड़लिया, अजमेर निवासी शैतान सिंह व विक्रम सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि शैतान व विक्रम एक तांत्रिक को खाजूवाला में अब्दुल गफ्फार के घर लेकर गए थे। जहां अब्दुल व उसका व्यापारिक जानकार राजेन्द्र पूनिया मौजूद थे। बताया जा रहा है कि तांत्रिक ने किसी तरह अब्दुल व राजेंद्र को जहर खिला दिया। आशंका है कि यह सब ठगी के इरादे से किया गया। ठगी भी की बताते हैं। राजेन्द्र पूनिया को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी तरफ विक्रम, शैतान व तांत्रिक बीकानेर की तरफ आए। मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र की शोभासर रोड़ स्थित एक खेत के अंदर व बाहर विक्रम व शैतान के शव मिले हैं। जिस खेत के अंदर शव मिला वह कल्ला फार्म के बाद वाला खेत बताया जा रहा है। हालांकि विक्रम और शैतान को क्यों व कैसे मारा गया यह अभी रहस्य है। इस हत्याकांड में किस किस की क्या भूमिका थी, यह तांत्रिक के पकड़े जाने व राजेंद्र को होश आने के बाद ही पता चलेगा।
पुलिस के मुताबिक तांत्रिक का पता चल चुका है। खाजूवाला पुलिस तांत्रिक का पीछा कर रही है। पुलिस के अनुसार तांत्रिक को लाने वाला शैतान सिंह व उसका साथी विक्रम अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र का निवासी है। तांत्रिक भी अजमेर का हो सकता है।
RELATED ARTICLES