31 January 2021 09:01 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नोखा पुलिस के वांछित को नयाशहर थाना पुलिस ने बीकानेर में निरुद्ध कर लिया है। निरुद्ध किए गए नाबालिग से पिस्टल भी बरामद हुई है। नाबालिग ने नोखा के सलूंडिया में मारपीट व चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया बताते हैं। जिसके बाद नोखा से वह फरार हुआ लेकिन नोखा पुलिस उसे दस्तयाब करने में नाकाम रही। बीती रात नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व वाली उनि सुरेंद्र कुमार मत टीम ने रजवाड़ा होटल के पास से नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई ओमप्रकाश यादव, एएसआई महावीर सिंह, एचसी अब्दुल सत्तार, एचसी नरेश सिंह, कानि रघुवीर सिंह, कानि योगेंद्र, कानि विनोद, कानि संजय, कानि रामसिंह, कानि वासुदेव व डीआर अमरसिंह शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशों पर बीकानेर पुलिस इस वक्त हाई अलर्ट मोड पर है। इन दिनों नयाशहर पुलिस भी एक के बाद एक एक्शन लेती दिख रही है। नयाशहर पुलिस अगर इसी तरह से एक्शन लेती रही तो आमजन को अपराधों के भय से जल्द राहत मिल सकेगी।
RELATED ARTICLES
06 January 2021 08:57 PM