28 November 2024 12:22 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर की भारतमाला रोड़ पर ट्रक और टैंकर में भीषण भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 3-4 घायल हो गए। सूचना के अनुसार भारतमाला रोड़ सहजरासर व ढ़ाणी भोपाला के बीच खड़े टैंकर में ट्रक जा घुसा। जिसमें सायला तहसील, जालोर निवासी 35 वर्षीय इकबाल खां पुत्र तेज मोहम्मद की मौत हो गई। वहीं उसके साथी 30 वर्षीय निबाब खां पुत्र आलम खां, रजाक पुत्र जालम खां व एक अन्य घायल हुए। निबाब का पैर कुचल गया। वहीं ट्रक चालक बालोतरा निवासी तगाराम पुत्र जेठाराम मूंड गंभीर हालत में है। तगाराम व निबाब खां को पीबीएम रेफर किया। सूचना के अनुसार मृतक सहित जालोर निवासी चारों व्यक्तियों यहां ढ़ाबे पर खाना खाने उतरे थे। खाना खाकर चारों टैंकर के पीछे हिस्से की जांच कर रहे थे। तभी ट्रक अंदर आ घुसा। इकबाल बीचोंबीच था, उसकी वह मौके पर ही मौत हो गई। निबाब का पैर चक्के के नीचे आ गया। अन्य दो को मामूली चोटें आईं। वहीं ट्रक चालक तगाराम स्टेयरिंग वाले हिस्से में बुरी तरह फंस गया। उसका पैर अलग ही हो गया। वहीं पेट गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ट्रक प्याज से भरा था। गति भी तेज थी। वहीं टैंकर का तेल का था। उल्लेखनीय है कि दुर्घटना की सूचना के बावजूद टोल की एंबुलेंस व कर्मचारी काफी देरी से पहुंचे। जब तक वे पहुंचे तब तक टाइगर फोर्स एक राउंड अस्पताल का लगाकर आ चुकी थी। वहीं तगाराम को बाहर निकालने में करीब एक डेढ़ घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। घायलों की मदद करने का काम टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह, राकेश मूंड, पवन मुद्गल, प्रभु नाथ, संदीप डेलू व संजय ने किया। उल्लेखनीय है कि लूणकरणसर में दुर्घटनाग्रस्त घायलों की जान बचाने का काम टाइगर फोर्स कई वर्षों से कर रहा है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM