17 June 2024 07:20 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में पिछले 7-8 सालों में गुंडाराज इस कदर बढ़ गया है कि अब लोग पुलिस विभाग की ज़मीन पर भी कब्जा करने पहुंच रहे हैं। बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र में भी आज एक ऐसी ही शर्मनाक वारदात हुई। दुस्साहस की हदें इस कदर पार हुई कि जसरासर थानाधिकारी की गर्दन व मुंह भी पकड़ लिया गया।
ये है मामला: जसरासर थानाधिकारी के अनुसार जसरासर थाने 300-400 मीटर की दूरी पर पुलिस विभाग की ज़मीन है। इस जमीन पर थाने का निर्माण होना है। क्योंकि वर्तमान में चौकी की जमीन पर थाना चल रहा है। थाने की इस जमीन पर वर्तमान में हाईकोर्ट कोर्ट का स्टे यानी स्थगन आदेश है।
यह ज़मीन पुराने रिकॉर्ड से ही ग्राम पंचायत की ज़मीन थी। 2023 में जिला परिषद के अनुमोदन पर ग्राम पंचायत ने पुलिस विभाग के नाम इस जमीन का पट्टा जारी कर दिया। बाद में इस जमीन के पड़ोसी ने कहा कि ये जमीन उसकी है और कोर्ट से स्टे ले आया। कोर्ट ने यथास्थिति रखने का स्थगन आदेश दिया। थानाधिकारी संदीप पूनिया के अनुसार कोर्ट आदेश के समय यह ज़मीन पुलिस के वैध कब्जे में थी। पुलिस के बोर्ड, टैंट व पट्टियां लगी थी। ऐसे में कोर्ट आदेशानुसार भी यह ज़मीन अभी भी पुलिस के पास है। लेकिन आरोपियों ने आज ज़मीन में घुसकर कब्जा करने का प्रयास किया। तारबंदी करने की कोशिश की। मौके पर समझाइश के लिए पहुंची पुलिस के साथ बदसलूकी की। थानाधिकारी को जकड़ लिया। उनकी गर्दन तक पकड़ ली।
पुलिस ने मामले में मूलाराम, रेवंतराम, विजयपाल व रामनिवास आदि को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 332, 353 आईपीसी तथा 3 पीडीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने जारी की सूचना: घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर एसपी तेजस्वनी गौतम इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक सूचना भी जारी की है। सूचना में बताया गया है कि यह ज़मीन कमेटी द्वारा सीमा ज्ञान के बाद पुलिस विभाग के नाम की गई थी।
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM