16 January 2025 11:39 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने एक ट्रेलर अवैध अंग्रेजी शराब व व्हिस्की पकड़ी है। ट्रेलर में 1080 कार्टून अंग्रेजी शराब व व्हिस्की मिली। जिनमें रॉयल चैलेंज व मैकडॉल व्हिस्की है। इस शराब की कीमत 80 लाख रूपए बताई जा रही है।
कार्रवाई लूणकरणसर भारतमाला रोड़ पर की गई है। पुलिस के अनुसार साईबर सैल प्रभारी एएसआई दीपक यादव के इनपुट पर लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार व एएसआई दीपक यादव मय टीम ने की। सूचना मिली थी कि भारतमाला रोड़ पर खड़े ट्रेलर में अवैध शराब है। पुलिस ने ट्रेलर ड्राईवर रोहिला पश्चिम, सेड़वा, बाड़मेर निवासी 25 वर्षीय दिनेश पुत्र मुकनाराम व ट्रेलर मालिक तेतरोल, चितलवाना, जालोर निवासी 45 वर्षीय लाधुराम पुत्र भाखरा राम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-गुजरात जाती है शराब:- ये व्हिस्की व शराब पंजाब से गुजरात जा रही थी। दरअसल, गुजरात में शराब पर पाबंदी है। शराबबंदी की वजह से शराब तस्करी जमकर हो रही है।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि पंजाब से डबवाली तक दूसरा ड्राईवर ये
ट्रेलर लाया था। उसके बाद वे लोग ट्रेलर लाए। आगे गुजरात बोर्डर से पहले ड्राईवर बदल दिया जाता।
-अधिकतर तह तक नहीं पहुंचती है पुलिस:- ऐसे मामलों में अधिकतर मुख्य सरगना पुलिस के चंगुल से बचें ही रहते हैं। पकड़ी गई व्हिस्की व शराब करीब 80 लाख रुपए की है। ऐसे में विक्रेता व क्रेता दोनों भी बड़े हाथी है। पकड़े गए ड्राईवर व ट्रेलर मालिक ने अभी तक यह नहीं बताया है कि पंजाब में शराब कहां से आई थी व गुजरात में कहां जानी थी।
-10 घंटे तक चली कार्रवाई:- गणेश कुमार ने बताया कि भारतमाला रोड़ पर ही नियमानुसार शराब की गिनती की गई। ऐसे में मौके पर ही ट्रेलर खाली कर कार्टून गिने गए। कार्टून भी बोरी की पैकिंग में थे। वापिस ट्रेलर में सभी कार्टून भरकर थाने ले जाई गई।
-एक्शन करने वाली टीम:- एक्शन लेने वाली गणेश कुमार मय टीम में एएसआई सुरेश कुमार, एएसआई दीपक यादव, एएसआई दिलीप सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान, राजेंद्र, कांस्टेबल देवेन्द्र, करणपाल, सूर्य प्रकाश, विरेंद्र कालेर व विद्याधर शामिल थे। वहीं एएसआई दीपक यादव की विशेष भूमिका रही।
RELATED ARTICLES