13 October 2022 02:04 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ख़बरमंडी न्यूज़ द्वारा आयोजित किए गए देवी रूपा फोटो कॉन्टेस्ट सीजन-2 का परिणाम आ गया है। प्रथम ग्रुप (15 वर्ष तक) के टॉप टेन में मिशिता गहलोत(बीकानेर), पलक गहलोत(बीकानेर), ख्वाहिश जैन(चेन्नई), श्रेष्ठा माहेश्वरी(दलखोला), तनिशा सांखला(बीकानेर), वानी विजय(बीकानेर), वीहू विजय(बीकानेर), देविका सोनी(बीकानेर), काव्या सोनी(बीकानेर) व तनिष्का मरोठी(पश्चिम बंगाल) शामिल है।
वहीं द्वितीय ग्रुप(15 वर्षे से ऊपर) में सुष्मिता पारीक(ब्रांड एंबेसडर- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, हनुमानगढ़), सलोनी सेठिया (बीकानेर), नेहा सेठिया (बीकानेर), गरिमा विजय(बीकानेर), मधु कोठारी(चित्रदुर्गा, कर्नाटक), अंशिता जैन(बीकानेर), प्रीति परिहार(बीकानेर) व हर्षिता जोशी(बीकानेर) शामिल है। वहीं फेक लाइक की वजह से बाहर किए दोनों प्रतिभागियों को खूबसूरत देवी स्वरूप की वजह से टॉप टेन में शामिल किया जा रहा है।
बता दें कि दो ग्रुपों में आयोजित इस कॉन्टेस्ट में राजस्थान सहित गुजरात, यूपी, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार, पंजाब आदि राज्यों से प्रतिभागिता हुई थी। प्रथम ग्रुप का कॉन्टेस्ट ख़बरमंडी के फेसबुक पेज़ व द्वितीय ग्रुप का कॉन्टेस्ट ख़बरमंडी के इंस्टाग्राम पेज़ (khabarmandi.news) पर आयोजित हुआ था। प्रतिभागियों को उनके फोटो पर मिले लाइक्स के आधार पर टॉप टेन में चयनित किया गया। गौरतलब है कि विदेशी फेक लाइक करवाने वाले दो प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से बाहर किया गया है। इनके अधिकतर लाइक फेक थे। हालांकि अन्य कुछ प्रतिभागियों के भी फेक लाइक आ रखे थे। गिनती योग्य होने की वजह से उनके लाइक में से फेक लाइक घटा दिए गए। इसके अतिरिक्त एक प्रतिभागी का देवी स्वरूप ना होने की वजह से उसे टॉप टेन से बाहर किया गया।
आयोजकों के पास अंतिम निर्णय के सर्वाधिक सुरक्षित थे, जिनका प्रयोग करते हुए सही निर्णय लिया गया है। ख़बरमंडी द्वारा जारी अंतिम परिणाम पर किसी तरह की आपत्ति स्वीकार नहीं होगी। विजेताओं को जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा, जिसकी पूर्व सूचना प्रदान की जाएगी।
RELATED ARTICLES