06 January 2022 07:50 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जयपुर व जोधपुर के बाद अब बीकानेर में भी शिक्षा पर कोरोना का पहरा लग चुका है। एक ही दिन में डेढ़ सौ पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर नमित मेहता ने कक्षा आठवीं तक ऑफलाइन एजुकेशन पर पाबंदी लगा दी है। यह पाबंदी फिलहाल 16 जनवरी तक लगाई गई है। कलेक्टर के आदेश अनुसार बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के समस्त सरकारी व निजी विद्यालयों सहित कोचिंग संस्थानों में कक्षा आठ तक के नियमित शिक्षण एवं कोचिंग गतिविधियों पर रोक है। यह आदेश तत्काल लागू कर दिया गया है। बता दें कि बीकानेर में लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है। आज पहली रिपोर्ट में 25, दूसरी में 105 पॉजिटिव दिए गए हैं। हालांकि कुल आज का कुल पॉजिटिव आंकड़ा करीब 150 रहेगा।
RELATED ARTICLES
25 March 2021 08:39 PM
