02 January 2022 03:22 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से लापता व्यक्ति का छठे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। दुलचासर निवासी 27 वर्षीय हुकमचंद पुत्र केशव प्रसाद महिया 28 की रात को घर से निकल गया था। जो अब तक नहीं लौटा। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार था। 28 की रात जब सो गए थे तो वह निकल गया। मोबाइल भी घर छोड़ गया। इसके बाद बीकानेर केईएम रोड़ पर उसके देखें जाने की सूचना भी मिली मगर अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
वह शादीशुदा हैं तथा उसके एक पुत्र भी है।
RELATED ARTICLES
18 January 2024 11:56 PM
