01 June 2023 11:34 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विरासत संवर्द्धन संस्थान द्वारा आयोजित दस दिवसीय घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार सुबह टीएम ऑडिटोरियम में हुआ। उद्घाटन सत्र की शुरुआत मां सरस्वती व नटराज के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके पश्चात संगीत गुरु पुखराज शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, तबले पर संगत लियाकत अली ने की। संस्थान के उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सहल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उद्योगपति कन्हैयालाल बोथरा, संस्थान के महामंत्री भैरव प्रसाद कत्थक, सहमंत्री संपत्तलाल दूगड़, कोषाध्यक्ष जतनलाल दूगड़, इंद्रचंद कोचर, सोहन लाल चौधरी आदि बतौर अतिथि शामिल हुए।
श्रीगंगानगर से पधारे घूमर प्रशिक्षक पंडित पन्नालाल कत्थक व अशोक जमड़ा का कामेश्वर प्रसाद, कन्हैयालाल बोथरा, भैरव प्रसाद व संपत्तलाल दूगड़ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने घूमर से जुड़ी बातें साझा की। पंडित पन्नालाल कत्थक ने विरासत को बचाने के लिए विरासत द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि घूमर प्रशिक्षण कार्यशाला में युवतियों व महिलाओं की संख्या देखकर ही उत्साह पता चल रहा है। बता दें कि घूमर कार्यशाला में 90 युवतियों व महिलाओं का भी रजिस्ट्रेशन किया गया, हालांकि आवेदन लगातार आ रहे हैं।
समारोह का संचालन रोशन बाफना ने किया। समारोह की समाप्ति के साथ ही कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यशाला तीन बेच में चलेगी, इनमें दो बेच सुबह व एक बेच शाम को चलेगा।
वहीं 10 जून की शाम संस्थान अध्यक्ष टीएम लालाणी की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम होगा। लालाणी 5 जून को बीकानेर पहुंचेंगे, जो 10 जून तक मार्गदर्शन देते रहेंगे। समापन कार्यक्रम में घूमर प्रतियोगिता, कत्थक नृत्य प्रस्तुति व कत्थक से जुड़ी किताब का उद्घाटन होगा।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM