28 January 2025 10:03 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के हरिशंकर आचार्य व डॉ रेणुका व्यास को मंगलवार को जयपुर में माणक अलंकरण से नवाजा गया। जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित माणक अलंकरण समारोह के दौरान दोनों हस्तियों को सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान वर्ष 2022, 2023 व 2024 के माणक अलंकरण प्रदान किए गए। इनमें जनसंपर्क कर्मी श्रेणी का विशिष्ट पुरस्कार उपनिदेशक जनसंपर्क विभाग बीकानेर के हरिशंकर आचार्य को प्रदान किया गया। वहीं डॉ रेणुका व्यास को राजस्थानी महिला लेखिका श्रेणी का पुरस्कार दिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत थे। अध्यक्षता हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुधि राजीव ने की। वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा व पद्मश्री सीपी देवल बतौर अतिथि मौजूद रहे। आचार्य व व्यास को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, माला, शॉल, पेन व सात हजार रूपए नकद प्रदान किए गए।
RELATED ARTICLES