16 June 2020 08:54 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सेरूणा गांव में बालिका की आत्महत्या का रहस्यमयी मामला सामने आया है। मामला शाम करीब पांच बजे का है, जब स्वामी मोहल्ले की एक बालिका अचानक कमरे में गई और चुनरी का फंदा बनाकर फांसी झूल गई। सेरूणा थानाधिकारी अजय अरोड़ा ने बताया कि इस बालिका की अनुमानित उम्र 17-19 वर्ष है, वहीं डॉक्यूमेंट मिलने पर सही उम्र पता चल पाएगी। आज बालिका ने घर में चाय बनाई और अपने दादा-दादी व माता पिता आदि को दी। इसके बाद वह खुद की चाय लेकर बाहर के कमरे में चली गई। यहां उसने अपनी चुनरी का फंदा बनाया और उससे झूल गई। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष ही उसने दसवीं पास की है। आत्महत्या के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल रहा है। परिजनों का कहना है कि सबकुछ अच्छा था किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। वहीं मृतका के पास कोई मोबाइल भी नहीं था। ऐसे में किस वजह से उसने यह कदम उठाया यह रहस्य बना हुआ है। अजय कुमार ने बताया कि शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। बुधवार को मेडिकल बोर्ड उसका पोस्टमार्टम करेगा। वहीं घटना की तफ्तीश जारी है।
RELATED ARTICLES
16 February 2021 02:12 PM
