28 November 2024 01:38 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। वरिष्ठ समाजसेवी मालचंद जी सेठिया पुत्र स्वर्गीय आनंद मल जी सेठिया का देवलोकगमन बुधवार को हो गया। उन्होंने बुधवार रात्रि 10:25 बजे अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा 28 नवंबर गुरूवार प्रात: 11 बजकर 30 मिनट पर पुरानी लाइन स्थित निज निवास से पुरानी लाइन स्थित मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी।
मालचंद जी के भाईयों फतेहचंद, पूनमचंद व आसकरण तथा पुत्रों सुरेंद्र व मनोज सेठिया सहित समस्त सेठिया परिवार ने दिवंगत आत्मा के प्रति मंगलकामना व्यक्त की है। अंतिम यात्रा से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु 9314153420 व 9414137815 पर संपर्क किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM