18 September 2020 11:24 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लाइसेंसधारी शराब ठेकों द्वारा अवैध ब्रांच खोलने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज फिर एक अवैध ब्रांच पकड़ी गई है। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां की जिला स्पेशल टीम को ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध ब्रांच की भनक लगी थी। जिस पर टीम प्रभारी ईश्वर सिंह के निर्देशन में एएसआई पर्वत सिंह मय हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल धारा सिंह व कांस्टेबल बिट्टू की टीम ने अवैध ब्रांच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। टीम ने आसूचना संकलित करते हुए इस अवैध धंधे की कमर तोड़ने के लिए जाल बिछाया। जब अवैध ब्रांच डीएसटी की जद में आ गई तो बीछवाल पुलिस को सूचना दी गई। बीछवाल पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से ब्रांच में दबिश देकर संचालक श्रीडूंगरगढ़ के पुडेलसर निवासी 49 वर्षीय समुंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह को दबोच लिया। वहीं मौके से 260 नग बीयर, 33 बोतल अंग्रेजी शराब, 49 नग हॉफ बोतल अंग्रेजी शराब, 116 पव्वे अंग्रेजी शराब, 388 पव्वे देशी शराब सहित 6000 रूपए नकद जब्त किए। आरोपी से पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि डीएसटी ने आज दूसरी कार्रवाई की है।
RELATED ARTICLES
18 September 2021 01:47 PM
