07 October 2020 05:01 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना अब जी का जंजाल बन चुका है। भले ही बीकानेर विकास के मामले में पिछड़ा हुआ हो मगर बड़े पैमाने पर फैल चुके कोरोना ने बीकानेर को टॉप फाइव जिलों में शामिल करवा दिया है। बुधवार को एक साथ 261 पॉजिटिव आए हैं। हालांकि यह आंकड़ा सरकारी है। पिछले करीब बीस दिनों से आंकड़े छुपाने का जो सिलसिला जारी है, उससे लगता है आज सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। अभी आए पॉजिटिव अधिकतर हर इलाके से हैं। इनमें एक वर्ष का बच्चा भी पॉजिटिव है तो सत्तर अस्सी वर्ष का वृद्ध भी संक्रमित मिलेगा। देखें अधिकृत आंकड़ों सूची

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
RELATED ARTICLES
26 August 2020 04:31 PM
