27 June 2024 09:20 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (ऑपरेशन अगेंस्ट नशीला बीकानेर:- पत्रकार रोशन बाफना की विशेष रिपोर्ट) बीकानेर जिले को नशे की दीमक दिन-ब-दिन खोखला बनाती जा रही है। बालकों व युवाओं का बड़ा वर्ग बुरी तरह नशे की चपेट में है। हालात यह है कि रिश्ते, नाते व करियर सब खत्म हो रहे हैं। नशे में डूबे यह युवा आपराधिक किस्म के नागरिकों के लिए टूल किट बन रहे हैं। पिछले कुछ समय से बढ़ रहे चोरी, लूट, डकैती, मारपीट, तस्करी जैसे खतरनाक अपराधों में ये नशेड़ी लिप्त पाए गए हैं। पिछले दिनों गंगाशहर में हुई एक बड़ी चोरी कुछ नशेड़ी युवाओं ने की थी। ये नशेड़ी बीकानेर की अन्य चोरियों में भी शामिल रहे। करमीसर में हुए हत्याकांड की वजह भी नशा ही था। एक 17 वर्षीय बालक ने आत्महत्या की, उसके पीछे भी कारण एमडी का नशा बताया जा रहा है। बीकानेर जिले में हो रही ठगी, लूट, चोरी आदि आपराधिक गतिविधियों में कहीं ना कहीं नशा ही बड़ा कारण है।
बीकानेर नगरीय क्षेत्र से लेकर तहसीलों तक नशा तस्करों ने अपनी जड़ें मजबूत कर रखी है। नशीली गोलियां, अफीम, एमडी, स्मैक, गांजा जैसे नशीले पदार्थ ने युवाओं को पूरी तरह खोखला कर रहे हैं। ख़बरमंडी न्यूज़ नशे के खिलाफ अपने अभियान को पुनः चलाएगा। हम समाज व पुलिस को लगातार बीकानेर में नशे के अलग अलग ठिकानों से अवगत करवाएंगे। बता दें कि बीकानेर में नशा माफियाओं ने हजारों युवाओं को नशा तस्कर भी बना दिया है। वहीं नशा लेने वालों की तादाद तो बहुत ज्यादा बड़ी है। बीकानेर में नशा माफियाओं के फलने-फूलने का कारण हमारा समाज व सिस्टम भी है। सिस्टम के कुछ लोग व राजनीतिक दबाव भी नशा माफियाओं को पुलिस के पंजे से बचाता है।
RELATED ARTICLES
26 July 2020 07:09 PM
