21 December 2020 03:08 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ख़बरमंडी न्यूज़ के 'ऑपरेशन लूटमार गैंग' में धरती का भगवान कहलाने वाले एक डॉक्टर की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पीबीएम में भर्ती मरीजों से जांचों के नाम पर लूटमार करने वाली गैंग में सर्जरी विभाग के इस डॉक्टर के शामिल होने का अंदेशा है। दरअसल, बीते दिनों सर्जरी विभाग में भर्ती एक मरीज़ की इसी गैंग ने 7500 रूपए की जांचें करवाई। ये सभी जांचें श्रीगंगानगर लैब ने की। चौंकाने वाली बात यह है कि ये जांचें पीबीएम में करवाने के बारे में मरीज़ सोचता उससे पहले लैब का लपका आ धमकता। लैब द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में डॉ मनोहर लाल दावा का नाम अंकित है। डॉक्टर मनोहर लाल की सर्जरी विभाग में ड्यूटी है। ऐसे में इसी विभाग से श्रीगंगानगर लैब के लपकों द्वारा मरीजों के सैंपल लेना, फिर जांच रिपोर्ट के रेफ्रेंस में डॉ मनोहर लाल का नाम होना सरकारी डॉक्टर की भूमिका पर सवाल खड़े करता है।
चौंकाने वाली बात यह है कि मरीज़ को यह पता ही नहीं था कि पीबीएम में कौनसा डॉक्टर उसका इलाज कर रहा है। वजह, तीन अलग अलग डॉक्टरों की टीम उसे देखने आई थी। वहीं घर पर दिखाने के बाद जिस डॉक्टर ने उस मरीज़ को पीबीएम रैफर किया, वे डॉक्टर मनोहर लाल नहीं थे। बता दें कि पीबीएम में सभी प्रकार की जांचें मुफ्त में होती है, उसके बावजूद पीबीएम में भर्ती मरीजों से खुलेआम चल रही इस लूट-पाट पर सबकी आंखें बंद होने के पीछे क्या राज है? सेवा नियमों के उल्लघंन के साथ साथ गरीबों से हो रही लूटमार पर जिम्मेदार असंवदेनशील क्यों है? सूत्रों का कहना है कि सर्जरी विभाग में भर्ती मरीजों की मजबूरी का भरपूर फायदा उठाया जाता है। जनता को मूर्ख बनाकर लूटमार मचाने वाली यह गैंग एक मरीज़ को पांच से बीस हजार तक का चाकू लगा देती है। जबकि विभाग के डॉक्टर ईमानदार हो तो लूटमार करने की किसी में हिम्मत ही ना हो।
ऑपरेशन लूटमार गैंग के तहत हम मजबूर जनता से लूटमार करने वाले और भी नामों का पर्दाफाश करेंगे।
बता दें कि पीबीएम में हर एक जांच मुफ्त में होती है। ऐसे में आप किसी भी चिकित्सक अथवा चिकित्साकर्मी के कहने पर बाहर की लैब से जांच ना करवाएं। अगर पीबीएम में आपके साथ ऐसा कुछ ग़लत होता है तो आप हमें इन नंबरों पर बताएं।
ख़बरमंडी न्यूज़
ऑफिस: 9549987499
रोशन बाफना : 7014330731
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM