09 September 2023 12:23 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (पत्रकार रोशन बाफना की विशेष रिपोर्ट) आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी से टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं व स्वघोषित नेताओं ने परिवर्तन की उम्मीद से परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिए कमर कस ली है। बीजेपी की यह परिवर्तन यात्रा छत्तरगढ़, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ से होती हुई राजधानी जाने वाले रास्ते से बीकानेर पहुंचेगी। 10 सितंबर की शाम बीकानेर पहुंच रही इस यात्रा में वर्चस्व का शीतयुद्ध जारी है। बीकानेर पूर्व व पश्चिम विधानसभा से टिकट की दावेदारी जता रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं व नेताओं का आत्मविश्वास उन्हें ऐसा महसूस करवा है जैसे विधायक की कुर्सी उनसे बस कुछ कदम ही दूर है। ज़मीनी स्तर पर बीकानेर के लिए काम करने वाले नेताओं से अधिक पोस्टर राजनीति की चकाचौंध ज्यादा दिख रही है। हालांकि इस चकाचौंध का अस्तित्व चुनाव का सूरज ढलने तक का ही है। इस बार परिवर्तन का संकल्प लेकर एक शिक्षित नेता भी हाथ पांव मार रहा है। मगर राजनीति में शिक्षित होने से अधिक जनाधार होना महत्वपूर्ण है। राजनीति के भविष्य के लिए यह भले ही शुभ संकेत है मगर शिक्षित नेता का वर्तमान मजबूत नहीं माना जा रहा। जनाधार विहीन ऐसा ही एक बीजेपी कार्यकर्ता पोस्टर बॉय की छवि बना चुका है। चुनावी सभाओं व कार्यक्रमों में भाजपाईयों का पेट भरने से जीभ का स्वाद तो आ सकता है मगर टिकट का स्वाद आना दूर दूर तक संभव नहीं लग रहा।
दावेदारी की कहानी यहीं नहीं थमती। बीजेपी से टिकट के मजबूत दावेदार माने जाने वाले एक ज़मीनी नेता ने धनबल व जनबल से मुशायरा लूट रखा है। पूर्व मुख्यमंत्री के ख़ास इस नेता ने पूरी परिवर्तन यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बताते हैं। बात बीकानेर पश्चिम की करें तो प्रदेश भाजपा के मीडिया सेल में वर्षों से जिम्मेदारी निभाई रहे नेता ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है। एक पूर्व विधायक के पौत्र इस नेता ने विधानसभा चुनाव को इस तरह लक्ष्य बनाया है कि बीकानेर से जयपुर की दूरी खेत के रास्ते सी कर रखी है। पश्चिम से दावेदारी करने वालों की संख्या अधिक है। सुना है एक नेता ने शहर का मुखिया बनने के बाद भी दावेदारी नहीं छोड़ी है।
बीजेपी की यह परिवर्तन यात्रा बीकानेर के नेताओं के राजनीतिक जीवन में परिवर्तन लाएगी या नहीं!, यह तो समय के गर्भ में छिपा है मगर पोस्टरों की यह चकाचौंध जननेताओं व स्वघोषित नाम के नेताओं में भेद आमजन के स्पष्ट कर देगी।
RELATED ARTICLES
26 September 2023 01:56 PM
14 January 2021 10:38 AM