10 April 2021 10:07 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना संक्रमण की गति तीव्र होने के साथ ही कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने सख्ती के निर्देश दे दिए हैं। दो दिनों में तीसरी सख्ती करते हुए अब नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है। मेहता ने एक आदेश जारी कर बीकानेर की नगरीय सीमा में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया है। यह कर्फ्यू 11 अप्रेल, 2021 रात्रि 8 बजे से लागू होगा। लागू होने के बाद हर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि कुछ छूट का प्रावधान भी किया गया है। निरंतर उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियां, रात्रिकालीन शिफ्ट करने वाली फैक्ट्रियां, आईटी कंपनियां, दवा विक्रेता, अनिवार्य व आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालय, विवाह संबंधी समारोह, चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यस्थल, चिकित्सा व अन्य आपातकालीन स्थिति के लिए व्यक्ति व उनके वाहन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्रीगण, माल परिवहन करने वाले भार वाहन, माल लोडिंग अनलोडिंग व उक्त कार्य हेतु नियोजित व्यक्ति तथा होम डिलीवरी हेतु रेस्टोरेंट इस दौरान अनुमत रहेंगे। इन छूटों के लिए किसी तरह के पास की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की आपातकालीन व विशेष परिस्थिति के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट अथवा थानाधिकारी से अनुमति ली जा सकेगी।
मेहता ने कहा है कि सरकार द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाइंस की पालना भी अनिवार्य होगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना बढ़ने के साथ साथ सख्ती भी बढ़ रही है। दो दिनों में ही बीकानेर प्रशासन ने तीन विशेष पाबंदियां लगाई है। जिनमें सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकठ्ठा करने वाले कार्यक्रम व जुलूसों पर रोक, करणी मंदिर सहित अन्य बड़े मंदिरों में प्रवेश पर रोक व अब नाइट कर्फ्यू शामिल हैं। ऐसे में अगर कोरोना इसी तरह बढ़ता रहा तो लॉकडाउन जैसी स्थितियां भी संभव है।
ऐसे में अब हर नागरिक को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर सहित कोरोना वैक्सीनेशन आदि को लेकर जागरुक हो जाना चाहिए।
ख़बरमंडी न्यूज़ ने भी अरुणोदय विद्या मंदिर के संयुक्त सौजन्य से वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया है। रविवार को गंगाशहर के अरुणोदय विद्यालय में होने वाले इस कैंप में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के प्रयास करने चाहिए। देखें कर्फ्यू आदेश
RELATED ARTICLES
11 September 2024 11:44 AM