31 January 2023 11:49 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शहर के तीन थाना क्षेत्रों में महज 30 घंटे में हुई तीन वारदातों ने पुलिस महकमें में खलबली मचा दी है। रविवार दोपहर से सोमवार दोपहर तक दो लुटेरों ने एक के बाद एक तीन वारदातें की। पहली वारदात रविवार दोपहर सदर थाना क्षेत्र में की। यहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने हीरा ज्वैलर्स के मालिक की आंखों में मिर्ची डाली। गहना लूटा मगर ले जाने में असफल हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर ही रही थी कि उसी रात तीन बजे कोटगेट थाना क्षेत्र में फिर लूट का प्रयास हुआ। मूलसा फूलसा के मालिक के साथ दो बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। आंखों में मिर्ची डालने की कोशिश हुई। तीसरी घटना सोमवार दोपहर को नयाशहर थाना क्षेत्र में हुई। यहां वैद्य मघाराम गैस एजेंसी के कर्मचारी रामचंद्र के साथ लूट हुई। मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कर्मचारी का बैग लूट लिया। परिवादी के अनुसार बैग में डेढ़ लाख रुपए थे।
पुलिस को आशंका है कि तीनों वारदातें करने वाले बदमाश एक ही हैं। सवाल यह है कि अगर तीनों वारदातें करने वाले एक ही हैं तो यह उनका दुस्साहस है या वे नशेड़ी हैं। एएसपी अमित कुमार ने तीनों वारदातों को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। एएसपी के निर्देशन में टीमें बदमाशों की तलाश कर रही है।
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM
03 June 2021 07:33 PM