25 March 2023 11:18 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के सुदर्शना नगर निवासी अनिल जैन के घर हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने सात बदमाशों को दिल्ली से धर-दबोचा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच व बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम की टीम ने मिलकर सात बदमाशों को पकड़ा है। हालांकि आरोपियों को अब तक बीकानेर नहीं लाया गया है। रविवार सुबह तक आरोपी बीकानेर में होंगे।
दरअसल, 24 मार्च की दोपहर अनिल जैन अपने परिवार सहित बाहर गए थे। शाम को लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे। अलमारी में रखे सोने के चार बैंगल, गले का सेट, सोने चांदी के बर्तन आदि गायब थे। रिपोर्ट पर एसपी के निर्देशन में पुलिस एक्टिव हुई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कई दिनों तक रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। बीकानेर पुलिस के इनपुट के बाद ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों को दिल्ली में धर दबोचा। सूत्रों के मुताबिक कुछ आरोपी पूर्व में बीकानेर शहर में हुई वारदातों में शामिल रहे हैं। सभी आरोपी बिहार निवासी बताए जा रहे हैं।
बता दें कि बीकानेर के लोग बिहारी नौकर व मजदूरों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के ही काम पर रख लेते हैं। अक्सर इसी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ता है। कुछ दिनों पूर्व कोटगेट थाना क्षेत्र में भी एक कामवाली ने लूट व हमले की वारदात की थी।
RELATED ARTICLES
25 April 2025 01:23 PM
