11 January 2025 09:58 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में चली तबादलों की हवा का असर बीकानेर पर भी लगातार पड़ रहा है। आईजी बीकानेर रेंज ओमप्रकाश पासवान ने भी एक तबादला सूची जारी कर दी है। इसी के साथ थानाधिकारी बदले जाने की प्रक्रिया में भी तेजी आ गई है।
आईजी ने 12 पुलिस अधिकारियों के जिले बदले हैं। जिनमें इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार प्रजापत, रमेश सर्वटा व मोहनलाल को श्रीगंगानगर से बीकानेर, सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर को हनुमानगढ़ से बीकानेर लगाया है। वहीं रामप्रताप, सत्यनारायण गोदारा, श्रीमती राजेश को बीकानेर से श्रीगंगानगर, हंसराज लूणा को जयपुर रेंज से बीकानेर, विजेंद्र कुमार को एसीबी से श्रीगंगानगर, इंस्पेक्टर दिगपाल सिंह को जयपुर से बीकानेर, सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र को बीकानेर से श्रीगंगानगर, बलवंत कुमार को बीकानेर से श्रीगंगानगर लगाया है।
अब थानों में बदलाव की सूची भी जल्द आने वाली है। सूत्रों से पता चला है कि बीकानेर के लगभग थानों में बदलाव की संभावना है। सिटी के थानों की बात करें तो कोटगेट, गंगाशहर, कोतवाली व सदर थाने को नया थानाधिकारी मिलने वाला है। पुलिस निरीक्षक विश्वजीत सिंह का कोटगेट थानाधिकारी लगना तय माना जा रहा है। वहीं कोतवाली थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर परमेश्वर सुथार को गंगाशहर थानाधिकारी लगाया जाना तय बताते हैं। वहीं नॉन फील्ड तैनात एक सब इंस्पेक्टर को कोतवाली लाए जाने की ख़बर है। श्रीगंगानगर से पुनः बीकानेर लौटे रमेश सर्वटा को सदर लगाए जाने की कवायद जारी है। हालांकि गंगाशहर थानाधिकारी समर वीर सिंह को कहां लगाएंगे, इस पर अभी सस्पेंस है।
सूत्रों के अनुसार सुरेंद्र कुमार प्रजापत खाजूवाला, हंसराज लूणा नोखा, जितेंद्र स्वामी श्रीडूंगरगढ़ के लिए कोशिश करेंगे। देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत को दंतौर भेजा जा सकता है। ऐसे में समर वीर सिंह के लिए देशनोक थाना फिट हो सकता है। मुक्ताप्रसाद थाने में बदलाव एकबार के लिए रुक गया है। हालांकि नाल थाना भी खाली हो चुका है। नाल थाने के लिए दिगपाल सिंह चारण भी रेस में आ सकते हैं।
RELATED ARTICLES
13 February 2023 04:49 PM