23 September 2024 12:13 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राज्य सरकार ने देर रात 58 आईपीएस व 22 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम को जयपुर पूर्व के उपायुक्त पद पर लगाया गया है। वहीं आईपीएस कावेंद्र सिंह सागर को पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व से बीकानेर एसपी लगाया गया है। एक तरह से दोनों अफसरों को एक्सचेंज किया गया है।
इसके अतिरिक्त हाल ही में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक पद पर लगाए गए आईएएस महेंद्र खड़गावत को ब्यावर जिला कलेक्टर लगाया गया है। आईएएस आशीष मोदी का स्थानांतरण रद्द हो गया है, वे पुनः निदेशक माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह अपने प्रशिक्षु काल में बीकानेर रहे आईएएस अभिषेक सुराणा को चुरू कलेक्टर लगाया गया है।
बहरहाल, बीकानेर के नये कावेंद्र सागर आगामी 2-3 दिनों में ही बीकानेर एसपी के पद पर ज्वाइनिंग लेंगे। वे इससे पहले बांसवाड़ा एसपी, कोटा ग्रामीण एसपी सहित डीसीपी जयपुर ईस्ट की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। सकारात्मक रवैया रखने वाले आईपीएस कावेंद्र सागर सायबर अपराधों के खिलाफ विशेष रूचि लेते हैं। वहीं अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई व बदमाशों को जेल की हवा खिलाना भी इनकी प्राथमिकताओं में है। बात एसपी एसपी तेजस्वनी की करें तो उन्होंने बीकानेर में काफी सराहनीय कार्य किया।अपराधियों के खिलाफ उनका रुख सख्त रहा तो अपराधियों का संरक्षण करने वाले पुलिस कार्मिकों पर भी वे खूब बरसी। उन्होंने अपराधिक तत्वों से मिलीभगत वाले पुलिस अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन का भी रिकॉर्ड बनाया। इस वजह से बीकानेर पुलिस में उनका भय काफी देखने को मिला। महिलाओं से जुड़े अपराधों में विशेष संवेदनशीलता दिखाई। बीकानेर में करीब डेढ़ वर्ष तक तहलका मचाने के बाद अब वे डीसीपी जयपुर पूर्व की जिम्मेदारी संभालेंगी।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM