28 June 2021 11:28 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 29 वर्षीय हिमांशु अरोड़ा पुत्र प्रकाश चंद अरोड़ा 5 जून से लापता है। लापता के भाई एम एस कॉलेज के सामने विवेक नगर निवासी दीपांशु ने कोटगेट थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। हिमांशु पीबीएम के पास स्थित एक लैब में काम करता था। वहीं अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बीदासर बारी स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। हिमांशु की पत्नी भी एक अन्य लैब में काम करती है। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद 30 मई को सुबह सात बजे वह बीदासर बारी से निकला था जो वापिस नहीं लौटा। इस बीच वह जस्सूसर गेट अपने रिश्तेदार के यहां भी गया। 2 जून के बाद पीबीएम में रहने लगा। इस बीच वह लैब भी जा रहा था। अंतिम बार उसे कमला कॉलोनी में देखा गया। 5 जून के बाद वह कहीं नहीं दिखा। इतने दिनों तक परिजन इधर उधर तलाश करते रहे।जांच अधिकारी एएसआई ताराचंद का कहना है कि हिमांशु की तलाश जारी है। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा। उसका मोबाइल 30 मई से पहले से ही बंद था। परिजनों का कहना है कि मोबाइल खो गया था। हालांकि शक यह भी है कि उसने मोबाइल बंद कर लिया हो। सूत्रों के अनुसार वह भारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। 30 अप्रेल को उसके पिता की मृत्यु हो गई। उसके बाद से खुद को और अधिक अकेला महसूस करने लगा।
एएसआई ताराचंद ने बताया कि परिजनों से कुछ खास जानकारी नहीं मिली है। पत्नी का रवैया चौंकाने वाला है। वह कह रही है कि उसे कोई मतलब नहीं है कि वह कहां गया है। अगर आपको हिमांशु कहीं दिखे तो उसकी सूचना कोटगेट पुलिस को दें।
RELATED ARTICLES