23 August 2025 07:28 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने चोरी की सात मोटरसाइकिलों सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सारड़ा चौक, गंगाशहर निवासी 38 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत व खान कॉलोनी रानी बाजार, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय नासिर अली पुत्र इब्राहिम पठान के रूप में हुई है।
आरोपियों को एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने सात मोटरसाइकिल चोरी करना बताया। यह सभी मोटरसाइकिलें सारड़ा चौक स्थित प्रदीप के घर पर मिली। इनमें नासिर के खिलाफ पहले से चार मुकदमें दर्ज हैं। जिनमें तीन कोटगेट व एक सदर का मुकदमा है। सभी में उसके खिलाफ चालान हो रखा है। इस मामले में प्रदीप मुख्य आरोपी है। वहीं दोनों आदतन आरोपी हैं। बरामद मोटरसाइकिल की सूची हर संलग्न कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर व एएसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन, सीओ श्रवण दास संत के सुपरविजन व थानाधिकारी विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल हेतराम 153, हैड कांस्टेबल प्रवीण 138, कांस्टेबल संपतलाल 2179, कांस्टेबल इंद्र कुमार 1805 व कांस्टेबल बलवान 1072 शामिल थे। कार्रवाई में संपतलाल की मुख्य भूमिका रही। देखें मोटरसाइकिल की सूची
RELATED ARTICLES