25 December 2021 11:31 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीएम नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन से जुड़ी बड़ी घोषणा की है। देर रात लाइव आकर मोदी ने 15 से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन की शुरुआत करने की घोषणा की। वहीं हेल्थ वर्करों, फ्रंट लाइन वर्करों तथा कोमोरबिडिटी से ग्रस्त वृद्धों को प्रिकॉशन डोज लगाने का भी ऐलान किया। मोदी ने कहा कि क्रिसमस व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर वे यह महत्वपूर्ण घोषणा कर रहे हैं। 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 3 जनवरी से पहली डोज लगानी शुरू कर दी जाएगी। वहीं फ्रंट लाइन व हेल्थ वर्करों को प्रिकॉशन डोज भी 10 जनवरी से लगनी शुरू हो जाएगी। मोदी ने कहा कि जो बुजुर्ग(60 प्लस) को कोमोरबिडिटी से ग्रस्त हैं, उनके लिए भी प्रिकॉशन डोज उपलब्ध रहेगी। ऐसे बुजुर्ग अपने डॉक्टर की सलाह से प्रिकॉशन डोज लगवा सकेंगे। बता दें कि कोमोरबिडिटी से तात्पर्य एक समय में दो अथवा अधिक बीमारियां होने से हैं।
पीएम मोदी ने जल्द ही नेजल वैक्सीन शुरू करने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन भी भारत में शुरू करने के दावे किए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि देश के लगभग नब्बे प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगा चुकी है।
RELATED ARTICLES
01 September 2020 08:28 PM
