25 November 2021 10:09 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हाल ही में पदोन्नति प्राप्त कर एएसपी बने आरपीएस अधिकारियों की नवपदस्थापन सूची जारी हो गई है। संयुक्त शासन सचिव ने इस संबंध के आदेश जारी किए हैं। सूची में कुल 71 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें से पांच पूर्व में स्थानांतरित किए गए अधिकारी शामिल हैं। 66 में अधिकतर हाल ही में प्रमोट होकर एएसपी बने हैं, वहीं कुछ 1 दिसंबर को प्रमोट हो जाएंगे।
बीकानेर जिले में तैनात कई अधिकारी भी हाल ही एएसपी बने थे। जिनमें से नेम सिंह को नोखा से एएसपी, एचसीएमयू, अजमेर, सुभाष शर्मा को सीओ सिटी बीकानेर से एएसपी एचसीएमयू बीकानेर, सुखविंदर पाल सिंह को बीकानेर रेंज अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से एएसपी, महिला अपराध अनुसंधान सैल, बीकानेर, जय सिंह को सहायक कमांडेंट दसवीं बटालियन बीकानेर से एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल श्रीगंगानगर, ओमप्रकाश चौधरी को एससी एसटी सैल बीकानेर से एएसपी अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बीकानेर, महावीर प्रसाद शर्मा को सीओ कोलायत से एटीएस बीकानेर लगाया गया है। महावीर प्रसाद 1 दिसंबर को प्रमोट हो जाएंगे। ऐसे में अब नोखा, कोलायत व सीओ सिटी का पद रिक्त हो चुका है। यहां नये सीओ लगने हैं। इसके अतिरिक्त सीओ एससी एसटी सैल का पद भी रिक्त हो चुका है। इन चारों महत्वपूर्ण पदों पर भी शीघ्र ही नये अधिकारी लगाए जाएंगे। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM