25 February 2023 12:01 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दीमक बनकर देश का भविष्य खोखला कर रहे बदमाशों ने पुलिस व समाज की नाक में दम कर रखा है। बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में कई नकल गैंग सक्रिय हैं। आज शुरू हुई थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान रामपुरा निवासी राजाराम विश्नोई व सावंतसर हाल मुरलीधर निवासी सीताराम विश्नोई के रूप में हुई है। सीओ सिटी दीपचंद सहारण ने बताया कि कुछ शिकायतें मिली थीं कि आरोपी परीक्षा पत्र उपलब्ध करवाने के नाम पर पैसे लूट रहे हैं। इस पर एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर तहकीकात की गई। आरोपी राजाराम के घर रेड की गई। उसके पास तीन ब्लैंक चेक व एक लाख रूपए नकद मिले। पूछताछ में संतोषजनक जवाब भी नहीं मिला।
आरोपी राजाराम पहले सब इंस्पेक्टर भर्ती में नकल करवाने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर सहित राजस्थान के 11 जिलों में आज से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हुई है। यह परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी जिसमें करीब नौ लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। ऐसे में राजस्थान पुलिस नकल गैंग पर नजर बनाए हुए हैं। बीकानेर पुलिस भी लगातार निगरानी रख रही थी।
RELATED ARTICLES