23 March 2021 10:35 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शहीद भगतसिंह की पुण्यतिथि पर गंगाशहर स्थित अरुणोदय विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम 'आगाज एक बदलाव का' की शुरुआत भगतसिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस दौरान देशभक्ति से सराबोर कविताओं व गीतों ने माहौल बना दिया। इस दौरान युवाओं की आंखें भी नम हुई तो देशभक्ति का जज्बा भी जगा। 'आगाज एक बदलाव का' नाम से आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन महेंद्र व्यास व गोविंद सारस्वत ने किया। इस दौरान रामचंद्र आचार्य, हरिकिशन शर्मा, गोविंद सारस्वत,गोवर्धन सारस्वत, रितेश सेवग व हेमंत कातेला ने भगतसिंह व देशभक्ति पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में आशीष सोलंकी,गणेश पाणेचा,कुनाल भादाणी , महेंद्र चौधरी, महेंद्र व्यास,हरीश बिस्सा अनिल पचांरिया,नवदीप उपाध्याय, राहुल सैन,अभिषेक बिश्नोई,शिव चौधरी,मयंक सेवग, गौरव चौहान,रायचंद पाणेचा, अमित शर्मा, मोहित बोथरा, रितेश सेवग,अभिषेक आचार्य, प्रशांत औझा,आकाश औझा,गणेश भाटी, नन्द किशोर उपाध्याय, गौतम बच्छ,धनपत मारु,ज्ञानप्रकाश मारु, धीरज औझा, दीपक सेठिया , यश तावणीया, गोवर्धन सारस्वत आदि उपस्थित रहे।


RELATED ARTICLES
18 May 2020 09:29 PM
