05 March 2021 10:54 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना वैक्सीनेशन ने अब रफ्तार पकड़ ली है। यहां शुक्रवार को रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को 60 वर्ष या अधिक आयु के 6,270 बुजुर्गों ने टीके लगवाए। 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 1,662 लाभार्थियों को भी पहली डोज दी गई। जिले में 75 सरकारी तथा 6 निजी अस्पतालों पर कुल मिलाकर 9,065 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की 932 वाइल उपयोग में ली गई। किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट सामने नहीं आए। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सामानांतर रूप से अभियान चलाते हुए 89 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 421 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 155 को पहली डोज व 468 को दूसरी डोज दी गई। निजी अस्पतालों पर 123 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ।

उन्होंने बताया कि शनिवार को शहर से लेकर गाँव तक पीबीएम, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, शहरी डिस्पेंसरी व ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी मिलाकर कुल 83 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा।

विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थी कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप द्वारा स्वयं पंजीकरण करवा सकते हैं। साथ ही ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की गई है।
RELATED ARTICLES
24 February 2022 11:19 AM
