27 June 2020 02:58 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सहित पूरे राजस्थान के 121 सब-इंस्पेक्टर प्रमोशन की पीसीसी में उतीर्ण हो गये हैं। 15 से 24 जून चली इस पीसीसी में 121 परीक्षार्थी थे, ये सभी उतीर्ण हो गये हैं।

2020 के इस 80 वें बैच में पांच ऑफिसर बीकानेर पोस्टेड थे, जो अब सीआई यानी थ्री स्टार ऑफिसर बन गए हैं। वहीं अन्य श्रीगंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़ सहित पूरे प्रदेश से थे।
.jpeg)
उल्लेखनीय है कि बीकानेर में पोस्टेड हवासिंह मंगवा, सुरेश पोटलिया, महेश कुमार शिल्ला, मोनिका विश्नोई व इकबाल सिंह अब सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बन गये हैं। देखें पूरी सूची----
.jpeg)
.jpeg)
RELATED ARTICLES
