25 November 2020 10:08 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोककर जीवन बचाने वाले कलेक्टरी आदेशों की अवहेलना एक आयोजक को भारी पड़ गई। आयोजक पर तहसीलदार सुमन ने पच्चीस हजार रुपयों का जुर्माना लगाया है। दरअसल, कलेक्टर नमित मेहता विवाह की गाइडलाइंस की पालना करवाने के लिए निगरानी समिति बना रखी है। इसी के तहत जब तहसीलदार सुमन नयाशहर थाना क्षेत्र की लोडा मोडा बगीची पहुंची तब एक समारोह में ढ़ाई सौ लोगों की उपस्थिति पाई गई। टीम ने कार्यक्रम कि वीडियो भी बनाया। उल्लेखनीय है कि किसी भी वैवाहिक आयोजन में इकट्डा होने वाले लोगों की संख्या सौ अधिक होने पर जुर्माने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त आयोजक के खिलाफ मुकदमा भी किया जा सकता है। समारोह में संख्या के अतिरिक्त सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजेशन के नियमों की पालना भी अनिवार्य है। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
17 September 2023 02:29 PM