17 September 2021 10:30 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की नई कार्यकारिणी की बैठक आज आयोजित हुई। बैठक में समस्त नये पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश मंत्री रमजान अली अब्बासी व पूर्व जिला उपाध्यक्ष फारुक पठान शामिल हुए। उन्होंने सभी का अभिनंदन करते हुए पार्टी की रीति नीति की जानकारी दी।
अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष उस्मान गनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बीस दिवसीय कार्यक्रमों की कार्ययोजना बताई। मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज गायों को गुड़ व चारा खिलाया गया। कार्ययोजना पर मोर्चे के अकरम खान, इमरान समेजा, शानू अली, अमरदीन भुट्टो, महबूब नूरानी, मोहम्मद हुसैन डार, सिंकदर भाटी, अजरूद्दीन समेजा, वाजिद, बिलाल, सलीम सोलंकी, जाकिर, बाबर उल्ला पठान, रवीश व इंसाफ सहित सभी पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की।
बैठक के अंत में जिला मंत्री असद राजा भाटी ने आभार ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
25 December 2021 11:31 PM
