23 October 2020 09:07 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में अभी अभी हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने मौत की पुष्टि की है। घटना पूगल रोड़ स्थित बीजेपी नेता हुकमाराम सोनी निवास की है। बताया जा रहा है कि हुकमाराम के निवास पर फायरिंग हुई। लूट भी हुई बताते हैं। एसपी प्रहलाद सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर है। एसपी के अनुसार मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पहचान के प्रयास जारी है। मृतक के गले में गोली लगी थी। जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
RELATED ARTICLES