02 October 2025 06:11 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आगामी 4 अक्टूबर को जोधपुर के पूर्व महापौर घनश्याम ओझा व एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत बीकानेर आ रहे हैं। ओझा व सारस्वत दिसंबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन के संदर्भ में होने वाली बैठक में आएंगे। 4 अक्टूबर, सुबह 10:30 बजे से श्रीगंगानगर रोड़ स्थित शगुन पैलेस में महासम्मेलन के संदर्भ में बैठक व स्वागत कार्यक्रम होगा। यहां ओझा व सारस्वत के सम्मान में विशेष समारोह आयोजित होगा। बताया जा रहा है कि यह सम्मेलन 20 व 21 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित होगा। मुख्य संयोजक ओझा व एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत यहां समाजजनों को आमंत्रण भी देंगे।
RELATED ARTICLES