15 April 2022 11:44 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में सरेआम दबंगई दिखाकर एक व्यक्ति को गाड़ी में डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना कुछ देर पहले की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गंगाशहर रोड़ रेल दादा बाड़ी के सामने वाली साइड एक आई-20 व बोलेरो में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक ने कार चालक जसकरण सिपानी के साथ मारपीट की। सिपानी ने बताया कि वह नरेश पुगलिया का रिश्तेदार है। इसके बाद दबंग बोलेरो चालक ने सिपानी को गाड़ी में डालकर ले गया। बाद में किसी ने सिपानी को छुड़वाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ख़बर लिखने तक दोनों पक्ष गंगाशहर थाने पहुंच गए थे। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी जब्त की बताते हैं।
दबंगई की यह घटना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। इस तरह खुल्लमखुल्ला दबंग अगर गुंडई करते रहे तो आम आदमी का जीना ही कठिन हो जाएगा। वास्तव में हो भी यही रहा है। आम आदमी को हर जगह दबना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES
04 December 2023 12:06 AM
