02 March 2023 10:57 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कबाड़ी की दुकान में कबाड़ा करने वाले चोरों को जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान शिवबाड़ी निवासी 23 वर्षीय आकाश उर्फ अक्की पुत्र अशोक व शिवबाड़ी निवासी 19 वर्षीय करण उर्फ करणिया पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार 28 फरवरी को मन मंदिर रोड़ स्थित कानूराम की कबाड़ की दुकान के अंदर चोरी की वारदात हुई थी। चोरों ने काउंटर का लॉक तोड़ा और पचास हजार रूपए सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। परिवादी ने 1 मार्च को मुकदमा दर्ज करवाया।
एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर पुलिस टीमें एक्टिव हुई। तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र के सहारे से दोनों संदिग्धों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों से बरामदगी के प्रयास जारी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी नशेड़ी हैं। फटे पुराने कपड़े पहनकर रात को रैकी करते हैं फिर सही समय देखकर वारदात को अंजाम देते हैं। कोई देखे तो नीचे बैठकर कचरा उठाने वालों की तरफ दिखाने की कोशिश करते हैं। आरोपी ताले तोड़कर चोरी करते हैं मगर जाते वक्त मुख्य गेट बंद कर जाते हैं। इससे चोरी होने की भनक लगने में ही देर हो जाती है।
बता दें कि आरोपियों को पकड़ने वाली एएसपी सिटी हरिशंकर के निर्देशन, सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन व थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व वाली एएसआई ओमप्रकाश मय टीम में हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी, हैड कांस्टेबल साइबर दीपक यादव, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, मोहनलाल, राजेंद्र सिंह व देबुराम शामिल थे।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
23 January 2021 06:02 PM