15 February 2023 04:28 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आठ माह पहले कोलायत से लापता हुए 16 वर्षीय श्रवण उर्फ बाबू पुत्र प्रेमचंद सोनी की तलाश अब तक नहीं हो पाई है। परिजनों के रो-रोकर बुरे हाल हैं। वें अफसरों और नेताओं के चक्कर काट काटकर गुहार लगा रहे हैं मगर परिणाम शून्य है। दरअसल, श्रवण कोलायत के वार्ड नंबर 13 में गजानंद सोनी के यहां काम करता था। परिजनों के अनुसार वह 9 जून 2022 की सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकला। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन गजानंद के घर गए। पता चला कि श्रवण पौने तीन बजे ही वहां से निकल गया। रात भर पूरा परिवार श्रवण की तलाश करता रहा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 11 जून 2022 को कोलायत थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज हुई मगर पुलिस आज तक श्रवण की तलाश नहीं कर पाई।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। जब भी थाने जाते हैं सुनवाई नहीं होती। मामले में एसपी, आईजी से लेकर मंत्रियों तक सबको ज्ञापन दिए गए। इसके बावजूद कोलायत पुलिस मामले में कोताही बरत रही है। वहीं थाना पुलिस का कहना है कि टीमें श्रवण की तलाश में जुटी है। अब देखना यह है कि पुलिस श्रवण को कब तक ढ़ूंढ़ पाती है।
RELATED ARTICLES
24 September 2020 09:01 PM
