17 December 2020 09:33 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस भी अब हाइटेक हो गई है। अब 112 नंबर डायल करते ही इमरजेंसी रेस्पोंस सपोर्ट सिस्टम अलर्ट होगा और तुरंत सहायता मिलेगी। 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ईआरएसएस का लोकार्पण करेंगे। इस बाबत आज अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में शहरी थानों की सात एफ आर वी यानी चेतक मे़ एमडीटी डिवाइस लगाकर तैयारी पूर्ण की गई। वहीं चेतक के वाहन चालकों व स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां स्वयं मौजूद रहे। एसपी कृष्णियां ने बताया कि चेतक किसी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पहुंचेगा।
इससे पुलिस रेस्पोंस सिस्टम में सुधार होगा तथा आम जन को तुरंत पुलिस सहायता मिल सकेगी। प्रशिक्षण के दौरान अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वरानंद सहित सब इंस्पेक्टर मोहनलाल, हैड कांस्टेबल प्यार सिंह व एल एंड टी स्टाफ उपस्थित था। एल एंड टी कंपनी के मनोज कुमार व प्रद्युम्न सिंह ने स्टाफ को डिवाइस के संचालन का प्रशिक्षण दिया। वहीं ईश्वरानंद व मोहनलाल द्वारा घटना की सूचना पर कार्यवाही का प्रशिक्षण दिया गया। ईश्वरानंद ने बताया कि ये सात चेतक वाहन अब सीधे अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़ गए हैं। इससे रेस्पोंस टाइम की मोनिटरिंग की जा सकेगी।



RELATED ARTICLES
24 August 2020 07:01 PM
