17 September 2021 06:12 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विवादित जमीन की निशानदेही करने के बदले डेढ़ लाख रूपए मांगने वाले पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला श्रीगंगानगर के राजियासर के राजस्व पटवारी से जुड़ा है। दरअसल, जीवणी देवी ने हिन्दौर रोही स्थित खाता संख्या 23 व 35 की भूमि पर चल रहे विवाद को लेकर मंगतू खां के खिलाफ जुलाई में परिवाद पेश किया था। एसपी गगनदीप सिंगला के अनुसार परिवाद मिलने पर थानाधिकारी राजियासर ने तहसीलदार सूरतगढ़ को निशानदेही हेतु पटवारी भेजने का आग्रह किया। तहसीलदार ने हल्का पटवारी संजीव मलिक को निशानदेही हेतु आदेश दिया। परिवादिया का पुत्र अजित सिंह अपने जानकार रमेश खिलेरी के साथ पटवारी को लेने गया। पटवारी ने दो तीन बार मौका देखा, मगर निशानदेही करने में टालमटोल करता रहा। आरोपी ने आखिरकार निशानदेही के बदले दो लाख रूपए की मांग कर ली। अजित सिंह ने एसीबी श्रीगंगानगर डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया को मामले की शिकायत की। इस पर लखोटिया अपनी टीम के साथ राजियासर पहुंचकर निर्धारित स्थान पर परिवादी से मिले। 7 जुलाई को लिखित परिवाद प्राप्त कर गोपनीय सत्यापन करवाया। दौराने सत्यापन आरोपी ने डेढ़ लाख रिश्वत की मांग की तथा 50 हजार रूपए अग्रिम व एक लाख रूपए काम होने के बाद लेना तय किया।
लखोटिया ने रिश्वतखोर को दबोचने के लिए जाल बिछाया मगर कलेक्टर की मीटिंग में जाने के लिए उसे तलब किया गया था, ऐसे में वह बच गया। इसके बाद उसका ट्रांसफर घड़साना हो गया। एसीबी ने फाइल एसीबी मुख्यालय जयपुर भेज दी। मुख्यालय ने आरोपी पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
RELATED ARTICLES
24 September 2025 03:40 PM
14 September 2020 08:49 PM