07 May 2023 05:28 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जिले में प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान पेयजल वितरण की नई व्यवस्था की गई है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि जिले में 25 मार्च से 26 मई तक प्रस्तावित नहरबंदी चल रही है। इसके तहत 7 मई से पूर्णतः नहरबंदी का प्रभाव रहने व उपलब्ध एकत्र जल के अनुसार शहरी क्षेत्र में 11 मई से एक दिन छोड़कर जल वितरण किया जाना संभव होगा। इसके तहत सभी सम व विषम संख्या की तारीखों के अनुसार जल वितरण की जोनवार व्यवस्था की गई है।
प्रथम जोन क्षेत्र
(दिनांक 11.05.2023 से सभी विषम संख्या दिनांक)
जेलवेल टंकी से जुड़ा क्षेत्र- कोटगेट, फड़़ बाजार(पठान मोहल्ला), जोशीवाड़ा, कसाई बारी, छींपों का मोहल्ला, स्टेशन रोड़, गुर्जरो का मोहल्ला, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, केईएम रोड, भैंरूजी गली, माॅर्डन मार्केट का क्षेत्र आदि।
गोगागेट टंकी से जुड़ा क्षेत्र- गुर्जरों का मोहल्ला, बान्द्रा बास, शर्मा काॅलोनी आदि।
सेन्ट्रल जेल, बीछवाल, बीछवाल गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, चेतक कैम्पस, शुष्क बागवानी कैम्पस, आरएसी तृतीय व दशम, पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल
करनीनगर उच्च जलाशय से जुड़े क्षेत्र- करनी नगर क्षेत्र, गांधी नगर, कैलाशपुरी आदि।
समता नगर, रामपुरा बस्ती, एफसीआई गादाम के पास का क्षेत्र, मुक्ता प्रसाद नगर के सभी सैक्टर, सर्वोदय बस्ती।
नत्थूसर टंकी से जुड़े क्षेत्र- बारह गुवाड़़ चौक, साले की होली, मोहता चौक, दम्माणी चौक, बिन्नाणी चौक, तेलीवाडा, चूनगरों का मोहल्ला, सोनगिरी कुआ, पारीक चौक क्षेत्र, डागा चौक, जनता प्याउ, करमीसर।
नयाशहर टंकी से जुड़ा क्षेत्र- चौंखूटी, जस्सूसर गेट, नत्थूसर बास, पूगल रोड, नाल रोड़ क्षेत्र, बंगला नगर।
लक्ष्मीनाथ मंदिर टंकी से जुडा क्षेत्र- आचार्यों का चैक, ढढ्ढों का मोहल्ला, बड़ा बाजार, लौहार मोहल्ला, छबीली घाटी, बागड़ियों का मोहल्ला, नाहटों का चौक, रामपुरिया, सुथारों की छोटी-बड़ी गुवाड, शीतला गेट, गोपेश्वर बस्ती, हंसा गेस्ट हाउस, जैन काॅलेज, रोड न. 5 आदि क्षेत्र।
द्वितीय जोन क्षेत्र
(दिनांक 12.05.2023 से सभी सम संख्या दिनांक)
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
26 November 2020 12:35 PM