25 July 2025 10:44 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। महिला से स्वर्ण आभूषणों से भरा बैग छीनकर भागने वाले दो बदमाशों को नयाशहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे बदमाश की तलाश जारी है। नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के अनुसार आरोपियों की पहचान चौखूंटी फाटक, पाबू जी मंदिर के पास, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय अरुण पुत्र भंवरलाल नायक व गोगागेट, कोटगेट थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय सोनू पुत्र घनश्याम नायक के रूप में हुई है।
बता दें कि घटना 19 जुलाई की रात उस वक्त हुई जब कींकाणी व्यास चौक निवासी महिला मुरलीधर से घर की ओर जा रही थी। इसी बीच रामदेव पार्क के पास उसके साथ छीना झपटी की वारदात हुई। यहां तीन नकाबपोश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और बैग छीनकर फरार हो गए। नयाशहर पुलिस मौके पर गई। 20 जुलाई को महिला के पति जुगल किशोर पुरोहित ने मुकदमा दर्ज करवाया।
थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के स्नैचर हैं। दो पकड़ में आ गए हैं। इनका एक साथी फरार है। तिवाड़ी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी सीधे रास्ते से फरार नहीं हुए। वे गलियां गलियां घूमते हुए जलेबी स्टाइल में अंदर के रास्तों से अपनी लोकेशन पर गये। इस वजह से पुलिस टीम को उन तक पहुंचने के लिए बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले पड़े।
तीसरे आरोपी की पहचान हो गई है। तीनों का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड है। पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की उम्मीद है।
कार्रवाई करने वाली आईजी हेमंत शर्मा व एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन, एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी व सीओ श्रवण दास संत के डायरेक्ट सुपरविजन तथा थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में काम करने वाली हैड कांस्टेबल शीशराम 3165 मय टीम में कांस्टेबल पुरुषोत्तम 2063, कांस्टेबल कपिल 1254 व नरेश कुमार 1023 शामिल थे। बदमाशों को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार करने में पुरूषोतम, नरेश व कपिल की विशेष भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 05:22 PM