13 April 2020 06:39 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पुलिस द्वारा चालान पेश न करने कि शिकायत बीकानेर एसपी को हुई है। अधिवक्ता अनिल सोनी ने एसपी प्रदीप मोहन शर्मा को जरिये ईमेल लिखा है कि नोखा थाने में दर्ज 26/2020 नंबर एफ आई आर में अनिल, रघुवीर व राकेश को नोखा पुलिस ने जेसी करवाया था। लेकिन अब लॉक डाउन का बहाना बनाकर चालान पेश नहीं कर रही है। अधिवक्ता अनिल ने नोखा थानाधिकारी को चालान पेश करने के आदेश देने की अपील की गई है।
RELATED ARTICLES
03 October 2023 02:27 PM
