09 December 2023 10:38 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फर्जी आईडी चलाने वाला युवक बीकानेर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी की पहचान खारी चारणान, गजनेर हाल बंगला नगर निवासी 22 वर्षीय ताराचंद पुत्र नरसीराम कुम्हार के रूप में हुई है। आरोपी पापड़ के कारखाने में ऑटो चलाता है।
एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर रोहित को फॉलो करने वाले व उसके नाम से फर्जी आईडी चलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसी दौरान ताराचंद द्वारा बनाई गई फर्जी आईडी भी सामने आई। रोहित की इस फरवरी आईडी को 1500 यूजर्स ने फॉलो कर रखा है। इस आईडी से गैंगस्टरों व हथियारों के वीडियो व फोटो आदि पोस्ट किए गए हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर मुक्ताप्रसाद पुलिस व डीएसटी ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को जांच के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
आरोपी को कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। बता दें कि यह आईडी व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने की पोस्ट करने वाली आईडी अलग अलग है। कार्रवाई करने वाली थानाधिकारी सुरेश कुमार मय टीम में डीएसटी के एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक यादव, हैड कांस्टेबल हीरा सिंह, कांस्टेबल कैलाश विश्नोई, कांस्टेबल संजय व कांस्टेबल लाखाराम शामिल थे।
RELATED ARTICLES
27 October 2020 03:43 PM