06 August 2021 07:32 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। डीजीपी के बीकानेर दौरे के दिन खाजूवाला थाने के घेराव का मामला सामने आया है। कुम्हार समाज के लोगों ने थाने के आगे धरना दिया। पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई। बाद में सीओ खाजूवाला के नाम ज्ञापन दिया गया। पुलिस थाने का घेराव हुआ तो थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने वार्ता की। मामला नाबालिग बालिका को भगा ले जाने से जुड़ा है। 16 जून को खाजूवाला निवासी नाबालिग बालिका को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था। दीपक नाम के युवक के खिलाफ धारा 363 व 366 आईपीसी में मुकदमा दर्ज हुआ, मगर अब तक बालिका को बरामद नहीं किया गया है।
इसी मामले में खाजूवाला पुलिस घिर गई है। शहर भाजपा बीकानेर के उपाध्यक्ष व बीपीएच राजस्थान के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता अशोक प्रजापत के अनुसार पुलिस इस मामले में आरोपियों का साथ दे रही है। वहीं पीड़ित पक्ष को धमकाया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष चंपालाल गेधर ने बताया कि थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने नाबालिग की तलाश में लगने वाले वाहन खर्चे के नाम पर 25 हजार रूपए देने को कहा, जो कांस्टेबल को दिए गए। इसके बाद अब फिर 70 हजार रूपए की मांग की जा रही है। प्रजापत का कहना है कि सरपंच के कहने पर थानाधिकारी आरोपी युवक की शह ले रहे हैं। सरपंच ने बालिका को बालिग बताने वाला फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी बना दिया। जिसका मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पीड़ित पिता को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। तीन दिन पहले एसडीएम को ज्ञापन दिया था। धरने की चेतावनी दी थी। आज सुबह जब समाज के लोग धरना देने पहुंचे तो थानाधिकारी ने टैंट वाले को उठा लिया, उसे लॉक अप में बंद कर दिया। उसकी टैक्सी और सामान जब्त कर लिया। जबकि धरने की लिखित सूचना पहले ही एसडीएम को दी जा चुकी थी। प्रजापत ने बताया कि धरना और विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है।
गुस्साए लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर थाने का घेराव किया। थानाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। तीन दिवस में नाबालिग को बरामद करने की मांग की गई। मामला गरमाया तो थानाधिकारी ने 1-2 दिन में नाबालिग को लाने का आश्वासन दिया।
धरने में कुम्हार महासभा अध्यक्ष चंपालाल गेधर, बीपीएचओ के राष्ट्रीय सचिव किशन लाल प्रजापत, जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर, दिलीप जलंधरा, दिलीप नोखवाल, ओम प्रकाश मारवाल, सोहन लाल मंधनिया, सोहन लाल मंगलाव, मानाराम मंगलाव, ओबीसी मोर्चा महामंत्री अर्जुन कुमावत, पार्षद माणक लाल कुमावत, भंवर लाल लिम्बा, राजेंद्र जालप, मदन लाल माहर सहित सैकड़ों समाजजन शामिल हुए।
RELATED ARTICLES
12 September 2025 09:41 PM
30 September 2020 09:16 PM