31 December 2024 07:51 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज 31 दिसंबर है यानी साल का अंतिम दिन व अंग्रेज़ी नववर्ष की पूर्व संध्या की तारीख़। 31 दिसंबर की इस रात को जमकर मौज़ उड़ाई जाएगी। मदिरा के ज़ाम जमकर छलकेंगे तो वहीं बीकानेर की बड़ी तादाद एमडी, स्मैक, अफीम जैसे तरह तरह के मेडिकल नशे करेगी। आज कई जगह स्पा मसाज की सेवाएं भी पूरी रात चलेगी, अरे! माफ़ कीजिए, स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति।
आज जगह जगह नये साल की पार्टीज आयोजित हो रही है। हालांकि ऐसा नहीं है कि हर पार्टी में अनैतिक गतिविधियां होंगी। लेकिन कई सारे बड़े नामी रिसोर्ट्स व होटल्स में जमकर अनैतिक गतिविधियां होंगी। कुछ रिसोर्ट्स व होटल्स द्वारा प्रीमियम ग्राहकों को सौंदर्य उपलब्ध करवाने की तैयारी भी की गई है। इन होटल्स व रिसोर्ट्स में जो सबसे अधिक संदिग्ध है उनमें नोखा रोड़ हाइवे से अंदर जाती रोड़ का एक रिसोर्ट है। जयपुर रोड़ के कुछ रिसोर्ट्स, होटल्स आदि भी संदिग्ध हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी एरिया की ढ़ाणी तो पहले से ही फैमश रही है। नापासर एरिया में भी कुछ रिसोर्ट्स ग्राहकों को विशिष्ट सेवाएं देंगे।
बता दें कि बीकानेर दिन-ब-दिन अय्याशी और नशे का बड़ा बाजार बनता जा रहा है। छोटी काशी के नाम से मशहूर धर्म नगरी बीकानेर की आबोहवा को अनैतिक कार्य करवाने वाले माफियाओं की बुरी नज़र लग चुकी है। आज की रात कच्ची उम्र के नादान रसिकों से लेकर हर उम्र वर्ग के रसिकों को अय्याशी का अवसर मिलेगा।
-आला अधिकारी बजा सकते हैं बैंड:- अगर आईजी, एसपी सहित जिले के आला पुलिस अफसर रातभर चैकिंग अभियान चलाएंगे तो बहुत सारे रिसोर्ट्स, होटल्स व स्पा सेंटर अय्याशी व मेडिकल नशा परोसने में नाकाम हो जाएंगे। अब देखना यह है कि कितनी मुस्तैदी से बड़े होटल्स, रिसोर्ट्स व स्पा पर चैकिंग अभियान चलाया जाता है।
RELATED ARTICLES
22 September 2025 05:48 PM
19 December 2023 11:36 PM