11 September 2025 04:30 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। निजीकरण के खिलाफ व कुछ मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन संघ ने जयपुर में एक दिवसीय धरना लगाया। पिछले लंबे समय से गांधीवादी तरीके से विरोध जता रहे संघ ने अब धरना प्रदर्शन का रास्ता चुन लिया है। गुरूवार को प्रदेशभर के लैब टेक्नीशियन संवर्ग शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि निजीकरण की पॉलिसी जनता, सरकार व लैब कार्मिकों से लेकर बेरोजगारों तक किसी के हित में नहीं है। इससे खून की जांचों की गुणवत्ता भी प्रभावित होगी। मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि दो साल से लैब टेक्नीशियन संवर्ग ग्रेड पे एवं पदोन्नति प्रक्रिया भी बाधित है। इन्हीं समस्याओं को लेकर धरना दिया गया। लैब टेक्नीशियन वर्ग में भारी आक्रोश है। अगर सरकार ने हमारी बात सुनकर समाधान नहीं किया तो आगामी रणनीति के तहत कार्य बहिष्कार भी करना पड़ेगा।
बता दें कि बीकानेर जिले के कल्याण कुमार, रमेश यादव, जगदीश प्रसाद शर्मा, भूराराम, आनंद कुमार, अजय कुमार, विनायक, सत्येन्द्र, गोवर्धन, रूद्रसंतोष, राहुल, रोहित भाटी, सोएब, अभिमन्यु आदि धरने में शामिल हुए।
RELATED ARTICLES
17 September 2020 07:12 PM