28 February 2020 08:34 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ज़मीन की हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद के बाद पीड़ित पक्ष न्याय की आस में अब एसपी प्रदीप मोहन शर्मा के दरवाजे पहुंचा है। एड. अनिल सोनी ने बताया कि मोहिनी देवी सुथार की एफआईआर नयाशहर पुलिस ने दस दिन बाद दर्ज की, उसके लिए भी रातभर थाने में इंतज़ार करवाया गया। उसी शाम यानी घटना के दस दिन बाद परिवादिया के बेटों व पति को पुलिस गिरफ्तार कर लाई थी। आरोप है कि घर पर हमला कर नाबालिग को नंगा कर मारपीट मारपीट करने वाले पक्ष की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई। इस मामले की जांच एएसआई हरवंश सिंह कर रहे हैं और जिस शाम परिवादिया के घर इन तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया उस समय रात्रि डीओ भी एएसआई हरवंश सिंह थे। इसके अलावा एसपी को दिए ज्ञापन में परिवादिया ने निष्पक्ष जांच करते हुए जानलेवा हमले की धाराओं सहित कई धाराएं जोड़ने की मांग की है।
RELATED ARTICLES
17 February 2025 03:43 PM